Saturday ,18th May 2024

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हितग्राहियों को नही मिला गैस कनेक्शन

सुयश एच पी गैस डिस्टिब्यूटर की  मनमानी 

मामला संज्ञान में आने के बाद भी विभागीय अधिकारी नही कर रहे कार्यवाही

 


 झाबुआ जिले के मेघनगर में संचालित सुयश एच पी गेस एजेंसी की खबर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में। लगा पलीता को हमारे द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई थीं जिसके बाद मामला प्रकाश में आने के बाद अब अधिकारी भी सुर में सुर मिलाकर कार्यवाही की बात कह रहे थे  किन्तु समाचार प्रकाशित होने के बाद भी अधिकारियों के कानों तक जु नही रेगी हम आपको बतादे कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल हितग्राहियों को गैस कनेक्शन देने के लिए सुयश एच पी गैस एजेंसी को यह कार्य दिया गया था जिसको लेकर जनपद पंचायत मेघनगर द्वारा सुयश एच पी गेस एजेंसी मालिक को दो चेक भी अलग अलग तारीख में दिए गए थे मगर एजेंसी मालिक द्वारा अपने कार्य मे लापरवाही बरतते हुवे। लगातार अधिकारियों को गुमराह करता रहा जिसकी वजह से जनपद पंचायत द्वारा लगातार एजेंसी मालिक को कार्यलयीन पत्र भेजे गए मगर एजेंसी मालिक द्वारा एक भी पत्र का जवाब देना उचित नही समझा और नही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किन किन हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किये वह जानकारी दी गई। और नही राशि वापस की गई। जबकि हर बार जनपद पंचायत मेघनगर द्वारा गेस मालिक को नोटिस देकर सूचित किया जाता रहा और कार्यवाही की बात भी कही मगर एजेंसी मालिक पर इसका कोई असर नही हो रहा और लगातार बहाने बनाकर इस मामले को टालता रहा जिसकी खबर जब हमारे प्रतिनिधि को लगी तो उन्होंने इस मामले को प्रमुखता से उठाया।यह मामला अब संज्ञान में आने के बाद अधिकारी कार्यवाही की बात तो कह रहे थे मगर जब अधिकारियों को ही एजेंसी मालिक से जानकारी मांगते मांगते तो सालो गुजर गए तब भी जानकारी नही ले पाये अब कार्यवाही में भी सालो न लग जाये। हालाकि जनपद सीईओ मेघनगर द्वारा आज से पंद्रह दिन पहले जांच करवाने व मामले को दिखवाने की बात कही थी मगर नतीजा फिर भी वही रहा जिससे ऐसा प्रतीत होता है कहि न कही जिम्मेदार अधिकारी भी इस पूरे मामले शामिल है इसी वजह से गैस एजेंसी मालिक पर कार्यवाही नही हो रही जब कि मामला मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का जिसमे हितग्राहियों को गैस कनेक्शन देने था।

इनका कहना है

आपके द्वारा पूरा मामला सज्ञान में आया है पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए है चुकी मामला पुराना है में अभी नया आया हु मामले की गम्भीरता को देखते हुवे , मामले की निष्पक्ष जांच कर  सम्बन्धित एजेंसी मालिक पर कार्यवाही की जावेगी
जनपद सीईओ मेघनगर अंतर् सिंह डाबर

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 277946