Friday ,3rd May 2024

स्टार एयरलाइंस कंपनी से हटाकर ‌ विकास के कार्य अब एयरपोर्ट अथॉरिटी की झोली मे

दतिया  हवाई पट्टी का  संचालन कर रही स्टार एयरलाइंस कंपनी से हटाकर ‌ विकास के कार्य अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ए ए आई को दे दी गई है


 मध्यप्रदेश के दतिया में  निर्मित हवाई पट्टी के संचालन और विकास के कार्य को अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी  ए ए आई ने अपने हाथों में लिया है।कलेक्टर संदीप माकिन ने यहां बताया कि पूर्व में दतिया की हवाई पट्टी के संचालन और विकास कार्यों का अनुबंध स्टार एलाइंस कंपनी द्वारा 2017 में अपने हाथ में लिया गया था लेकिन स्टार एलाइंस कंपनी ने यहां कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं किए न ही यहां नए विमानों की आमद हुई । इसलिए प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंपनी का अनुबंध निरस्त कर दिया है ।अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दतिया एयरपोर्ट के विकास व संचालन का काम अपने हाथ में लिया है। कलेक्टर संदीप माकिन का कहना है कि अगले 6 ,7 महीनों के भीतर यहां विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे ताकि हवाई पट्टी पर नियमित उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सके ।मध्यप्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने स्टार एलाइंस कंपनी का अनुबंध खत्म किया है और इसे दतिया जिला प्रशासन में एएसआई को मंगलवार को सौंप दिया गया है ।
 

 

 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 276939