Friday ,3rd May 2024

चुनाव आते ही मुख्यमंत्री शिवराज का विरोध हुआ जारी

यहाँ शाख पर उल्लू बैठा है ......


 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आगामी चुनाव को लेकर लगातार  प्रदेश भर में लगातार दौरे किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में मन्दसौर जिले के पिपलिया मंडी में भी शिवराजसिंह चौहान ने रोड़ शो किया और किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ओर करणी सेना कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए गए। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।कार्यक्रम के उद्घबोदन में शिराजसिंह चौहान कहा कि बहनों को पैसा नहीं, मान सम्मान दे रहा हूं ये राशि 1000 से 3000 रु तक बढ़ जाएगी।ओर धुंधडका टप्पा को तहसील का दर्जा दिया जाएगा।मंदसौर विधान सभा छेत्र में भी  चंबल का पानी पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान 13 अरब 37 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

आगामी 10 अगस्त को सभी बहनों के खाते में 1 हजार की राशि का भुगतान करने को कहा।इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा, हरदीप सिंह डंग, 
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया मौजूद रहे। साथ ही शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार दी जाएगी।दूसरी ओर गलत काम करने वालों को जेल भेजा जाएगा। उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा।इसके साथ ही कहा कि जिसके पास रहने के लिए मकान नहीं  है। ऐसे हर व्यक्ति को पट्टा प्रदान किया जाएगा । कोई भी व्यक्ति बिना पटा के नहीं रहेगा अब तीर्थ यात्रा भी हवाई जहाज के माध्यम से करवाई जा रही हैं। 12वीं में टॉप में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं स्कूटी दी जाएगी।सरकारी  स्कूल में पढ़ने वाले गरीब भाइयों और बहनों के स्कूल ओर मेडिकल कॉलेज की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी। 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 276941